You are currently viewing ये हमारा वाली है !

ये हमारा वाली है !

*जागतिक साहित्य कला व्यक्तित्व विकास मंच की सन्मा. सदस्या ज्येष्ठ कवयित्री विद्या रानडे लिखित बेहतरीन कविता*

 

*ये हमारा वाली है !*

+++++++++++

कुछ दिन रहे है बाकी । निर्णय देशका आनेवाला है । खिल खिलाकर कमल ।जरूर फुलनेवाला है l।

कहनेवाले कहा करे।दाल ,चावल होंगे मेहंगे ।। फिर भी होटल सारे lहाऊस फुल्ल-ही रहेंगे ॥

नापाक की सीमा पर |दुश्मन ताक रहा है lकब मोदी हटेंगे ?अन्हे भारतमें जो घुसना है ॥

लेकीन सपना उनका l सच होनेवाला नही हैl मोदीजीका फिर भी एक बार lप्रधान मंत्री होना तय है।

चीनका डर है l अक्साई चीनका क्या होगा I हडप ली है जो भारतभूमी | क्या उसे वापस करना होगा?।

ये मोदी मोदी क्या है? ये भगवान कृष्णकी देन है । हिंदुओंकी अस्मिता जगानेवाला । ये हिंदुओंका वाली है।।

 

 

विद्या रानडे

प्रतिक्रिया व्यक्त करा