You are currently viewing जुदाई

जुदाई

जागतिक मराठी साहित्य कला व्यक्तित्व विकास मंच की सदस्या कवयित्री अख्तर पठाण की हिंदी काव्य रचना

*हमें बीच राह में छोड़कर अचानक वो चल बस गए,*
*ये नैना काले काले उन्हें देखने को तरस गए ।*

*हमपर जो बिन बादल बिजली बरसी हैं ऐसी,*
*दुआँ हैं दिलसे फिर कभीं किसी पर ना बरसे ऐसी ।*

*हम तो टुटकर ऐसे बिख़र गए,*
*चाहकर भी कभीं जुङ ना पाए ।*

*हमसे क्या गिले-शिकवे हुए जो क़िस्मत हमपर रूठ गयी,*
*ऐसी कौन सी भूल हुई जिसकी सज़ा हमको मिल गयी ।*

*ए दिल-ए-नादान तुझे समझाए कैसे,*
*हिज्र को हम भीं अपनाए कैसे ।*

*मैं तो दिल-और-जान से उनपर क़ुर्बान हो गयी,*
*”अख़्तर” तुम्हारी ये क़ुर्बानी शायद रास ना आयी ।*

 

✍🏻 *अख़्तर पठाण*
*(नासिक रोड)*

प्रतिक्रिया व्यक्त करा

1 × 5 =