You are currently viewing डॉ.पंजाबराव देशमुख को भारतरत्न पुरस्कार मिलने के लिए प्रयास जारी: संसद सदस्य डॉ. अनिल बोंडे पंतप्रधान से मिले

डॉ.पंजाबराव देशमुख को भारतरत्न पुरस्कार मिलने के लिए प्रयास जारी: संसद सदस्य डॉ. अनिल बोंडे पंतप्रधान से मिले

अमरावती दि. 29- अमरावती जिले के सुपुत्र एवं भारत के पहले कृषी राज्यमंत्री एवम श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संस्थापक डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख को भारतरत्न पुरस्कार मिलना चाहिये इसके लिए सभी तरह के प्रयास जारी है. इस कार्य के लिए संसद सदस्य एवं माजी कृषी मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने पुढाकार लिया है. हाल ही मे डॉ. अनिल बोंडे पुरस्कार के लिए संसद अधिवेशन काल मे राज्यसभा में सभापती के सामने हे प्रश्न रखा हे .प्रश्न जल्दी चर्चा के लिए आ जायेगा . ऊसी प्रकार डॉक्टर अनिल बोंडे ने पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी इनकी मुलाखत लेकर मोदीको पंजाबराव के जीवन के बारे मे जानकारी दी .एवं भारतरत्न मिलने के लिए लेखी निवेदन दिया. ऐसी जानकारी डॉ.पंजाबराव देशमुख भारतरत्न समिती के केंद्रीय सचिव एवं डॉ. पंजाबराव देशमुख आयएएस अकादमी के डायरेक्टर डॉ. नरेश चंद्र काठोळे ने एक प्रसिध्दी परिपत्रक द्वारा दियी है .

श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के सदस्य एवं सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री हेमंत काळमेघ ने इस संदर्भ मे अग्रेसर है. उन्हाने संस्थाध्यक्ष श्री हर्षवर्धन देशमुख हो भारतरत्न के लिए ठराव प्रस्तावित करणे का अनुमोदन किया है .उसी प्रकार उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपती श्रीमती प्रतिभाताई पाटील राष्ट्रवादी काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम संस्थापक श्री शरद पवार मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बावनकुळे इन लोगो से सर्वश्री दिनेश सूर्यवंशी पप्पू पाटील प्रा. भैय्यासाहेब मेटकर कॅप्टन अभिजीत अडसूळ माजी आमदार रावसाहेब शेखावत के माध्यम से संपर्क बनाया है. सभी लोगों ने इसके लिए अपनी सहमती लिखित स्वरूप मे देने का आश्वासन दिया है. दिल्ली मे अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के विधी सल्लागार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट श्री के के चौधरी पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी एवम गृहमंत्री श्री अमित शहा को पत्र देकर डॉक्टर पंजाबराव देशमुख को भारतरत्न देने के प्रस्ताव रखा आहे. पंजाबराव देशमुख ने शिक्षण और कृषी क्षेत्र में काफी सरांहनीय काम किया है. उनकी अभी 1 25 वी जयंती चल रही है .भारत सरकार से अनुरोध है की इस जयंती वर्ष मे उनको भारतरत्न पुरस्कार दे कर गौरवांकित करे. डॉ.पंजाबराव देशमुख को भारतरत्न पुरस्कार के लिए जोरदार तयारी चल रही है .उसके चलते पंजाबराव प्रेमी के बीच मे खुशी की लहर दौड रही है.

प्रकाशनार्थ

प्राध्यापक डॉक्टर नरेशचंद्र काठोळे संचालक

मिशन आयएएस अमरावती

प्रतिक्रिया व्यक्त करा