*ज्येष्ठ साहित्यिका, सामाजिक कार्यकर्ती, आदर्श शिक्षिका अनुपमा जाधव की लिखि हुई बेहतरीन कविता*
*हिंदी दिवस*
हिंदी भाषा,भारत की शान
हमारे देश की,पहचान
भाषा हमारी हिंदी
जैसे माथे पे लगाई बिंदी
हिंदी भाषा हमारी शान
सुंदरता की पहचान
हिंदी भाषा हमारी अच्छी
है बहुत सच्ची
हिंदी भाषा हमारी न्यारी
है सबसे प्यारी
हिंदी भाषा में एकता
अनुपम है नाता
हिंदी भाषा पढ़ने में अभिमान
गाते है उनके गुनगान
हिंदी का करो सन्मान
दस दिशांओंमें गुणगान
अनुपमा जाधव

