१ अगस्त २०२४ पुरे भारत वर्ष में महसूल सप्ताह मनाया जा रहा है. अमरावती विभाग का कमिश्नर पद डॉ.निधि पाण्डेय मॅडम विगत एक साल से संभाल रही है.एक अच्छे कमिश्नर अमरावती विभाग को प्राप्त हो गयी हैं इसका हमे गर्व है. रोज का काम रोज करना. अपने काम मे तत्पर रहना और आने जाने वाले का हसतमुख से काम करना यह निधि मॅडम का स्वभाव रहा है और रहेगा भी. आज पाच जिल्हे की बडी जिम्मेदारी मॅडम के उपर है. फिर भी हम मॅडम से जब भी मिलते है वार्तालाप करते है तो मॅडम की बहुत सारी अच्छी चिजे अच्छे कार्य हमे नजर आते है. मॅडम के कारण प्रशासन मे गतिमानता आई है. सुचारू रूप से एवं गतिमान से काम हो रहे है. काम करने के गत विधियों में गती आ गई है. मेरी उनसे पहली मुलाखत पिछले साल हुई. तब से आज तक मै जब जब मॅडम से मिला हु मॅडम ने हर काम तुरंत किया है. परसो मैं उनके गाव लखनऊ जाकर आया. उनके पिताजी के बारे मे बहुत अच्छा सुना था. IAS अफसर थे. अभी सेवानिवृत्त हो गये है. पिताजी ने जो अच्छे संस्कार उन पर किये है उसका अनुभव आप जब मॅडम से मिलते है तब पता चलता है. आप जब कोई काम लेकर मॅडम के पास जाते है तो मॅडम उस पर तुरंत कारवाई करती है. मुझे याद है, मेरा एक छात्र आयएएस कर रहा है. तीन बार साक्षात्कार दे चुके है. प्रशांत भाग्यवंत उसका नाम है. काम अकोला महानगरपालिका मे था. काम नियमवाला था. पर हो नही रहा था. मेरे अनुपस्थिती मे मेरा नाम बताकर प्रशांत निधी पांडे मॅडम को मिला. मॅडमने तुरंत अकोला महानगरपालिका के कमिश्नर मॅडम को फोन किया. प्रशांत का काम नियम मे है तो आप तुरंत कीजिए. ऐसा बताया. जिस काम के लिए प्रशांत ऑफिस के चक्कर लगाया था वो काम कुछ ही मिनिट मे हो गया. हमारे एक कार्यक्रम का निमंत्रण लेकर मै मॅडम के पास गया. जैसी ही मै मॅडम को निमंत्रण देने के लिए चेअर से उठी और निमंत्रण देना चाहा तो मॅडम भी अपने खुर्चीसे उठकर खडी हुई और खडे होकर उन्हाने निमंत्रण स्वीकार किया और मुझे बताया की आपके इस प्रोग्राम मैं जरूर आ जाऊगी.. हमारी बात होने के बाद मैने मॅडम से विदा लिया. तो मॅडम ने खुर्ची से ऊठकर मुझे विदा कर दिया. एक कमिशनर लेवल का अधिकारी सीनियर सिटीजन समाजसेवक को इतना मान सन्मान देती है. ये मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण बात थी. आगे मेरा मॅडम के ऑफिस मे जाना नही हुआ. मैने हमारे मित्र पंजाब नॅशनल बँक के वरिष्ठ मॅनेजर श्री मनोहर वासनकर इनको विभागीय आयुक्त कार्यालय मैं भेजा.मॅडमकी उनकी मुलाखत हुइ. मॅडमने प्रोग्राम मे आने की पुस्टी की और साथही उनका मोबाईल नंबर भी श्री वासनकरजी को दे दिया. मुझे याद है मॅडम के पिताजी श्री नरेंद्रनाथ पांडे जी का जन्मदिन था. लेकिन मॅडम जा न पाई. शासकीय प्रोग्राम अमरावती विभाग मे लगा हुआ था. पर मॅडमने प्रोग्राम के पहिले ही छुट्टी का दिन देख कर लखनऊ जाने का प्रोग्राम बनाया. इतनाही नही मॅडम पिताजी को अयोध्या मे राम मंदिर ले गई. आम लोगो के तरह लाईन मे खडा होकर दर्शन कीया. मै कमिशनर हू. मै आय ए एस अफसर हु इसका जिक्र नही किया. और पदका दुरुपयोग भी नही किया. आज अमरावती विभाग का सौभाग्य हमको तत्पर तेजस्वी विभागीय आयुक्त डॉ.निधि पांडे मॅडम प्राप्त हुई है. आज महसूल दिन पुरे भारत वर्ष मे मनाया जा रहा है. हम उनको हमारे अखबार की तरफ से शुभकामनाये प्रदान करते है.
प्रा. डॉ. नरेशचंद्र काठोळे संचालक
मिशन आयएएस अमरावती
9890967003